Total Pageviews

Followers

Wednesday, April 27, 2011

कलमाड़ी पर चप्पल


कलमाड़ी पर चप्पल

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में मंगलवार, 26 अप्रैल को पेशी के लिए जाते समय सुरेश कलमाड़ी पर एक युवक ने चप्पल फेंक दी, जिसे बाद में हिरासत में ले लिया गया। 
 

Monday, April 18, 2011

हौसले को सलाम ...

हौसले को सलाम

मन में जज्बा और हौसला बुलंद हो तो आप बड़ी से बड़ी मुसीबत को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण है मुंह में स्कूल बैग दबाकर पढ़ाई के लिए जाता पंजाब के बठिंडा शहर के परसराम नगर में रहने वाला पोलियोग्रस्त 11 वर्षीय राकेश।

Thursday, April 14, 2011

अद्भुत भारत..

अद्भुत भारत..

यह वाद्य यंत्र शायद ही आपने देखा हो। 11 फीट लंबे बांस से बने इस पारंपरिक असमिया वाद्य यंत्र का नाम पीपा है। डी. गोगोई अब उन कुछ चुनिंदा लोगों में बचे हैं जो इसे बखूबी बजा लेते हैं। पीपा को आगे से सहारा देने के लिए गोगोई के साथ एक बच्चा चलता है। बीहू उत्सव के दौरान पीपा की सुरीली आवाज खूब सुनने को मिलती है।

पवित्र स्नान

बुधवार, 13 अप्रैल को राजधानी दिल्ली सहित देश के कई भागों में बैसाखी की धूम रही। इस अवसर पर नई दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंग्ला साहिब के पवित्र सरोवर में अपने बच्चे को स्नान कराती श्रद्धालु मां।

Wednesday, April 13, 2011

जालियाँवाला के शहीदों को श्रद्धांजलि

आज १३ अप्रैल है ... यु तो हम में से काफी लोगो की ज़िन्दगी में इस दिन का कोई न कोई ख़ास महत्व जरूर होगा ... किसी का जन्मदिन या फिर किसी की शादी की वर्षगाँठ ... कुछ भी हो सकता है ... खैर जो भी हो ... आप आज उस खास पल को याद जरूर कीजियेगा जिस पल ने आप की ज़िन्दगी को ऐसे हजारो खुशनुमा पल दिए !

बस एक छोटी सी गुज़ारिश है ... साथ साथ याद कीजियेगा उन हजारो बेगुनाह लोगो को जिन को आज के ही दिन गोलियों से भुन दिया गया सिर्फ इस लिए क्यों की वो अपने अधिकारों की बात कर रहे थे ... आज़ादी की बात कर रहे थे ... जी हाँ ... आप की रोज़मर्रा की इस आपाधापी भरी ज़िन्दगी  में से मैं कुछ पल मांग रहा हूँ ... जलियाँवाला बाग़ के अमर शहीदों के लिए ... जिन को आजतक हमारी सरकार ने शहीद का दर्जा भी नहीं दिया जब कि देश को आजाद हुए भी अब ६४ साल हो जायेंगे !!!

शहादत के निशान

13 अप्रैल, 1919। इतिहास में दर्ज वो तारीख, जो ब्रिटिश हुकूमत के अत्याचारों की दर्दनाक कहानी बयां करती है। 92 साल पहले अमृतसर के इसी जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने यहां जुटे करीब दो हजार हिंदुस्तानियों को गोलियों से भुनवा दिया। बाग में बना यह स्मारक आज भी उन शहीदों की शहादत की याद दिलाता है, जिसकी दीवारों पर आज भी गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं।
शहीद स्मारक

जलियाँवाला बाग़ के सभी अमर शहीदों को हमारा शत शत नमन !!

जय हिंद !!

Tuesday, April 12, 2011

गुस्से में महाराजा!

गुस्से में महाराजा!

नींद में खलल किसी को बर्दाश्त नहीं होती। और ये तो ठहरे महाराजा। भोपाल के नेशनल पार्क वनविहार का दृश्य, जहां नींद में खलल पड़ते ही महाराजा के ये तेवर देखने लायक थे।

Saturday, April 9, 2011

इंक़लाब जिंदाबाद ...

रंग लाया अनशन

लोकपाल विधेयक पर सरकार को झुकाने के बाद प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे ने पांच दिन से जारी अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया। शनिवार, 9 अप्रैल को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर सरकार द्वारा लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने वाली 10 सदस्यीय साझा समिति पर जारी अधिसूचना की प्रति को जनता के समक्ष दिखाते हुए अन्ना।

जनता ही जनार्दन

लोकपाल विधेयक पर सरकार को झुकाने के बाद प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे ने पांच दिन से जारी अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया। लेकिन अन्ना ने पहले अपने समर्थकों को नींबू-पानी पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया।

जनतंत्र की जीत

लोकपाल विधेयक पर सरकार को झुकाने के बाद प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे ने शनिवार, 9 अप्रैल को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर पांच दिन से जारी अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया। 73 वर्षीय हजारे को नींबू-पानी पिलाती एक मासूम बच्ची। साथ हैं देश की पहली महिला आइपीएस और सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी। 

Wednesday, April 6, 2011

अन्ना का अनशन जारी

अन्ना का अनशन जारी

सख्त लोकपाल विधेयक तैयार करने में नागरिक समाज के लोगों की भागीदारी की मांग कर रहे गांधीवादी और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का आमरण अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।

Sunday, April 3, 2011

यहाँ के हम सिकंदर ...






















सभी को इस महान जीत पर बहुत बहुत हार्दिक 

बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

Friday, April 1, 2011

कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ...

 भारत - पाक वार्ता

जीत के कुछ अलग अलग रंग

उल्लास

विश्वकप क्रिकेट सेमिफाइनल में पाकिस्तान पर भारत की जीत से पूरा देश जश्न और उल्लास में डूबा हुआ है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत की शानदार जीत के बाद आतिशबाजी के साथ खुशी मनाते लोग।

खौफजदा परिंदा

भारतीय टीम द्वारा विश्व कप में पाकिस्तान को रौंदने की खुशी में दीवाने हुए भोपाल के लोगों की देर रात तक हुई आतिशबाजी कई परिंदों की जान की दुश्मन बन गई। रात में नहीं उड़ने वाले परिंदे तेज आवाज से घबराकर उड़े और बिजली के तारों से जा टकराए घायल होकर नीचे गिरे तो कुत्ते और बिल्लियों की खुराक बन गए कुछ किस्मत वाले थे जो घरों में पहुंचे और बच गए। एक दहशत जदा डव [फाक्ता] अशोकागार्डन निवासी इरशाद के घर में आ गई वह उड़ नहीं पा रही है लेकिन उसके बच्चों के साथ खेलने लगी है।