Total Pageviews

Followers

Monday, September 26, 2011

भीख मिली ऐसी

मुंबई में रविवार, 25 सितंबर का दिन अमेरिकी सेलेब्रिटी पेरिस हिल्टन के लिए भले ही आम रहा हो, लेकिन इस भिखारिन के लिए खास हो गया। हिल्टन ने राह चलते इसे 100 डॉलर [करीब पांच हजार रुपये] थमा दिए। हालांकि डॉलर को देखकर उसे समझ नहीं आ रहा कि वह इसका क्या करे। सबसे बड़ी समस्या डॉलर को रुपये में भुनाने की। वैसे भी पैसे का मजा तो तभी है, जब उससे पेट भरे। आखिर पापी पेट का सवाल जो ठहरा।

Friday, September 23, 2011

अलविदा 'टाइगर'

नवाब मंसूर अली खान पटौदी ( ०५/०१/१९४१ - २२/०९/२०११ )

जिस ने भी इनको खेलते देखा कभी यकीन न कर सका कि यह शेर दिल इंसान केवल अपनी एक ही आँख से ही गेंद को अपनी ओर आता  देख सकता था -- नवाब मंसूर अली खान पटौदी -- टाइगर पटौदी

भारतीय क्रिकेट जगत के पहले ग्लैमरस क्रिकेटर और महान कप्तान टाईगर पटौदी का गुरुवार को दिल्ली के एक अस्पताल में इंतकाल हो गया। शुक्रवार को पटौदी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर क्रिकेट और बॉलीवुड के कई लोग मौजूद थे। अपने पिता के जनाजे को कंधा देते सैफ अली खान।
सभी मैनपुरी वासियों की ओर से टाइगर पटौदी को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि !