Total Pageviews

Followers

Sunday, December 13, 2015

संसद हमले की १४वीं बरसी

आज १३ दिसम्बर है ... आज संसद हमले की १४वीं बरसी है. आज ही के दिन साल 2001 में आतंकियों ने संसद पर हमला किया था. इस हमले में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था. जबकि दिल्ली पुलिस के छे जवानों सहित 9 लोग शहीद हुए थे. जब आतंकियों ने हमला किया तब संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था.

सभी शहीदों को हमारा शत शत नमन।

Friday, December 11, 2015

१०० वीं पोस्ट - भारत रत्न पंडित रविशंकर जी की तृतीय पुण्यतिथि

पंडित रविशंकर ( April 7, 1920 - December 11, 2012 )
तृतीय पुण्यतिथि पर भारत रत्न पंडित रविशंकर जी को विनम्र श्रद्धांजलि और शत शत नमन !

Tuesday, October 13, 2015

नवरात्री पर्व की हार्दिक शुभकामनायें

मेरी भतीजी नंदनी
"या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरुपेण संस्थिता ।
नमस्तयै नमस्तयै नमस्तयै नमो नमः ॥"

Saturday, July 4, 2015

अमर शहीद भगवती चरण वोहरा जी की १११ वीं जयंती

भगवती चरण वोहरा (4 जुलाई, 1904 - 28 मई, 1930) भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी थे। वे हिन्दुस्तान प्रजातांत्रिक सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य और सरदार भगत सिंह के साथ ही एक प्रमुख सिद्धांतकार होते हुए भी गिरफ्तार नही किए जा सके और न ही वे फांसी पर चढ़े। उनकी मृत्यु बम परिक्षण के दौरान दुर्घटना में हुई। भगवती चरण की शिक्षा-दीक्षा लाहौर में हुई। उनका विवाह भी कम उम्र में कर दिया गया। पत्नी का नाम दुर्गा था। बाद के दौर में उनकी पत्नी भी क्रांतिकारी कार्यो की सक्रिय सहयोगी बनी। उन को क्रान्तिकारियो द्वारा दिया गया " दुर्गा भाभी " सन्बोधन एक आम सन्बोधन बन गया।
आज अमर शहीद भगवती चरण वोहरा जी की १११ वीं जयंती के अवसर पर हम सब उनको शत शत नमन करते है ! 
इंकलाब ज़िंदाबाद !!!