Total Pageviews

Followers

Tuesday, December 20, 2011

भावनाओ को समझो ...

आगरा के एक ऑटो में लिया गया चित्र ... छायाकार : - आयुष चतुर्वेदी

Friday, December 16, 2011

विजय दिवस की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं

हम में से हर एक के कंप्यूटर पर कोई न कोई वाल पेपर जरुर लगा होगा ... क्यों न आज के दिन हम में से हर एक के कंप्यूटर का वाल पेपर यह हो ...

आप सब को विजय दिवस की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

जय हिंद !!

जय हिंद की सेना !!

Saturday, November 19, 2011

नन्हें हाथ, भूख को मात

स्कूल जाते बच्चों को देखकर क्या ये मासूम पढ़ना नहीं चाहते होंगे, लेकिन भूख की आग के आगे ठंडे होते अरमान की हकीकत कह रहा है ये नजारा। हाथरस के अलीगढ़ रोड पर थाने गेट के निकट लोहा पीटते ये बच्चे दूर हैं सरकार की हर सुविधा से। फोटो-नवीन कुलश्रेष्ठ

Tuesday, November 8, 2011

नहीं रहे फेजर

नहीं रहे फेजर

यह तस्वीर मुक्केबाज जो फ्रेजर की है, जिन्हें महान मुक्केबाज मुहम्मद अली का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना गया। दो बार हैवीवेट खिताब जीतने वाले फ्रेजर का सोमवार, 7 नवंबर को देर रात निधन हो गया। 67 वर्षीय फ्रेजर लिवर कैंसर से जूझ रहे थे।

मुक्केबाजी

मैच ऑफ द सेंचुरी नाम से मशहूर मुकाबले में यह जो फ्रेजर [बाएं] का वह मुक्का है जिसने रिंग में पहली बार मुहम्मद अली को धूल चटाई थी। 8 मार्च, 1971 को हुए इस मुकाबले को लोग आज भी याद करते हैं। यहां दोनों ही मुक्केबाज पूरी तरह से टूट चुके थे, लेकिन हार मानने को कोई भी तैयार नहीं था।

Sunday, November 6, 2011

अनशन

हटे अफस्पा

नई दिल्ली में शनिवार, 5 नवंबर को जंतर-मंतर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून [अफस्पा] हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मणिपुर से इस कानून को हटाने की मांग कर रही कवयित्री इरोम चानू शर्मिला की भूख हड़ताल के शनिवार को 11 साल पूरे हो गए।

अनशन

85 वर्षीय पत्‍‌नी चमनी देवी के साथ पेंशन की मांग को लेकर रांची स्थित राजभवन के पास शनिवार, 5 नवंबर को आमरण अनशन पर बैठे 98 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छेदी राम।

..जरा आंख में भर लो पानी

हमारे सिस्टम में इंसाफ कैसे मिलता है, ये तस्वीर इसकी दर्दनाक बानगी है। अलीगढ़ के हरदुआगंज विद्युत परियोजना के कर्मचारी सोनपाल दो साल तक पेंशन व अन्य भुगतान के लिए चक्कर काटते स्वर्ग सिधार गए। फिर उनकी पुत्रवधू बीना देवी सालभर दौड़ती रहीं। आखिरकार तीन दिन पहले आत्मदाह की घोषणा के साथ वो अनशन पर बैठ गईं। फिर भी, इंसाफ की कहीं कोई उम्मीद न दिखी तो शनिवार को जहर खा लिया। है कोई और, जिसे इंसाफ चाहिए? छाया: गौरीशंकर शर्मा

Wednesday, November 2, 2011

जय हिंद

नई दिल्ली में मंगलवार, 1 नवंबर को आयोजित एक समारोह में महेंद्र सिंह धौनी और निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को टेरीटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल का रैंक प्रदान किया गया। साथ ही, डॉ. दीपक राव को टेरिटोरियल आर्मी में मेजर के पद पर मानद कमीशन दिया गया है। तीनों को यह सम्मान अनुशासन और समर्पण से मिसाल कायम करने के लिए दिया गया है। युवाओं के आदर्श कहे जाने वाले लोगों को सेना इसी तरह से मानद रैंक से सम्मानित करती है, ताकि युवा सैन्य सेवा की तरफ आकर्षित हों।

Tuesday, October 25, 2011

आस खुशी की ...

ज्योति पर्व दीपावली महज दो दिनों बाद है। हर कोई इसे धूमधड़ाके के साथ मनाने की तैयारी में है। इलाहाबाद में सोमवार, 24 अक्टूबर को यह लड़की भी धन की देवी लक्ष्मी की मूर्ति को अंतिम रूप देने में व्यस्त रही, ताकि चार पैसे कमाकर अपने घर में दीया जला सके।

Monday, October 24, 2011

धनतेरस की शुभकामनाएं

आप सब को धनतेरस की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

Sunday, October 16, 2011

सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा - राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के 27वें स्थापना दिवस पर रविवार, 16 अक्टूबर को मानेसर परिसर में अपना कौशल दिखाते एनएसजी कमांडो।

Wednesday, October 5, 2011

विजयदशमी की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनयें

आप सब को सपरिवार विजयदशमी की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनयें !

Monday, September 26, 2011

भीख मिली ऐसी

मुंबई में रविवार, 25 सितंबर का दिन अमेरिकी सेलेब्रिटी पेरिस हिल्टन के लिए भले ही आम रहा हो, लेकिन इस भिखारिन के लिए खास हो गया। हिल्टन ने राह चलते इसे 100 डॉलर [करीब पांच हजार रुपये] थमा दिए। हालांकि डॉलर को देखकर उसे समझ नहीं आ रहा कि वह इसका क्या करे। सबसे बड़ी समस्या डॉलर को रुपये में भुनाने की। वैसे भी पैसे का मजा तो तभी है, जब उससे पेट भरे। आखिर पापी पेट का सवाल जो ठहरा।

Friday, September 23, 2011

अलविदा 'टाइगर'

नवाब मंसूर अली खान पटौदी ( ०५/०१/१९४१ - २२/०९/२०११ )

जिस ने भी इनको खेलते देखा कभी यकीन न कर सका कि यह शेर दिल इंसान केवल अपनी एक ही आँख से ही गेंद को अपनी ओर आता  देख सकता था -- नवाब मंसूर अली खान पटौदी -- टाइगर पटौदी

भारतीय क्रिकेट जगत के पहले ग्लैमरस क्रिकेटर और महान कप्तान टाईगर पटौदी का गुरुवार को दिल्ली के एक अस्पताल में इंतकाल हो गया। शुक्रवार को पटौदी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर क्रिकेट और बॉलीवुड के कई लोग मौजूद थे। अपने पिता के जनाजे को कंधा देते सैफ अली खान।
सभी मैनपुरी वासियों की ओर से टाइगर पटौदी को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि !

Wednesday, August 31, 2011

गणेश-अन्ना

गणेश-अन्ना

देशभर में गुरुवार से दस दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जाएगा। यह पर्व भी अन्ना हजारे के रंग में रंगा दिखेगा। तमाम मूर्तिकारों ने इस बार भगवान गणेश को अन्ना की शक्ल दी है। अहमदाबाद में यह मूर्ति उसी की बानगी है।

Tuesday, August 16, 2011

इंक़लाब जिंदाबाद !!!

आप सब से अनुरोध है ... अब चुप न रहे ... बहुत हुआ ... कोई हड़ताल नहीं ... कोई चक्का जाम नहीं ... हम जनता है ... और अब जनता चुप नहीं रहेगी ....अब से ले कर आगे आने वाले समय तक अपने दफ्तर ... घर ... बाज़ार ... जहाँ कहीं भी जाए अपने बाजू पर एक काली पट्टी बांध कर जाए ... यह हमारा तरीका होगा विरोध का ... सब काम होते रहेंगे ... और हम विरोध भी दर्ज करवाते रहेंगे ... जब तक सरकार होश में नहीं आती ... इंक़लाब जिंदाबाद !!!

Tuesday, August 2, 2011

क्या खाओगे... कुछ नहीं... तो ये लो..

दिल्ली के राजीव चौक मैट्रो स्टेशन में हमें कुछ नहीं मिला.... यकीं नहीं आता हो तो फ़िर देखिए... पूरे १३० रु का आईटम है यह कुछ नहीं....

बोलो कुछ नहीं खाओगे...? 

Saturday, July 30, 2011

बदलाव जरुरी है !

अंत्येष्टि

भारतीय संस्कृति में अंतिम संस्कार आमतौर पर पुरुष करते हैं। लेकिन पिता केएस राव की मौत पर शुक्रवार, 29 जुलाई को हैदराबाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने यह धर्म निभाया।

Monday, July 25, 2011

कारगिल विजय दिवस पर विशेष

सभी मैनपुरी वासीयों की ओर से कारगिल युद्ध के सभी अमर शहीदों को शत शत नमन !

Saturday, July 23, 2011

वाह ताज वाह ...

घिर आईं घटाएं

उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार, 23 जुलाई को मानसून की काली घटाओं ने विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को कुछ यूं अपनी आगोश में ले लिया।

Wednesday, July 20, 2011

एक आतंक ऐसा भी ...

तेंदुए का उत्पात

सिलीगुड़ी में लिंबु बस्ती में मंगलवार, 19 जुलाई को एक तेंदुए ने लोगों को खूब छकाया। जंगल से भटककर आया यह तेंदुआ बस्ती में घुस गया तो वहां हड़कंप मच गया। बस्ती में दो लोगों को जख्मी कर तेंदुआ झाडि़यों में छुप गया। वन विभाग के कर्मचारी जब उसे ढूंढने निकले, तो झाडि़यों से निकलकर अचानक वह उन पर टूट पड़ा।

लगाई छलांग

झाडि़यों से निकलकर तेंदुए ने लंबी छलांग लगाई तो वन विभाग के कर्मचारियों के होश उड़ गए। हर कोई जान बचाकर भागा।

जान बची तो..

तेंदुआ इस तरह से वन विभाग के कर्मचारियों से भिड़ गया कि सबके होश उड़ गए। इस दौरान कुछ कर्मी गिर गए और कुछ जान बचाकर भागे।

अंतत: पकड़ा गया

करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद बेहोशी का इंजेक्शन देकर तेंदुए को पिंजड़े में कैद किया गया। उसने कुल छह लोगों को घायल किया, जिनमें एक की हालत गंभीर है।

Sunday, July 17, 2011

इस बर्बादी का ज़िम्मेदार कौन ???

अन्न का अपमान

ये हाल है इलाहाबाद में नैनी रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में बिखरे पडे़ गेहूं का। जबकि  देश में हर साल हजारों लोग भूख की वजह से दम तोड़ देते हैं।

Friday, July 8, 2011

यह जीवन है ...

यमुनानगर जिले में बृहस्पतिवार, 7 जुलाई को बाढ़ से घिरे एक मकान की छत बैठकर भोजन करते बच्चे। जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है।

Wednesday, July 6, 2011

जो बोले सो निहाल ... सत् श्री आकाल !!

पटियाला में मंगलवार, 5 जुलाई को छठी पातशाही श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के प्रकाश पर्व पर अपनी बेजोड़ कला का प्रदर्शन करती नेत्रहीन युवती।

Sunday, June 26, 2011

जागो सोने वालों ...

पहला सुख निरोगी काया..कुछ इसी तरह का संदेश देते हुए अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निरोधी दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार, 25 जून को अमृतसर के हरविंदर सिंह गिल द्वारा बनाई गई दवाइयों के कैप्सूल से निर्मित आदमी की यह प्रतिमा। 2010 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में करीब 70 लाख लोग मादक दवाओं के सेवन करते हैं।

Sunday, June 19, 2011

हैप्पी फादर'स डे - पापा की प्यारी

हिसार में फादर्स डे की पूर्व संध्या पर शनिवार, 18 जून को अपनी बेटी को बड़े प्यार से खाना खिलाता बलवान। मूर्ति बनाने वाला कारीगर बलवान उन करोड़ों लोगों में शामिल है, जो फादर्स डे या अन्य डे के बारे में नहीं जानते। उसके लिए तो हर दिन ही फादर्स डे है और जब भी उसकी प्यारी सी बिटिया को उसकी जरूरत होती है, वह सब काम छोड़ उसके पास चला आता है। फोटो : रोहित गेरा

Saturday, June 18, 2011

पानी पानी रे ...

कोलकाता में शुक्रवार, 17 जून को हुई तेज बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गर्ई। कुछ के लिए यह परेशानी का सबब बना, तो कुछ ने इसी बहाने मौज-मस्ती की।

नई दिल्ली में शुक्रवार, 17 जून को हुई तेज बारिश के बीच बच्चों ने जमकर मौज-मस्ती की।

नई दिल्ली में शुक्रवार, 17 जून को तेज बारिश के कारण जगह-जगह हुआ जलभराव वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गया।

कोलकाता के हावड़ा में शुक्रवार, 17 जून को तेज बारिश के बीच बस का इंतजार करते यात्री।

Thursday, June 9, 2011

आचार ले लो ... आचार ... बढ़िया ताज़ा भ्रष्टाचार !!

आचार ले लो ... आचार ...  बढ़िया ताज़ा भ्रष्टाचार !!

हंस चुगेगा दाना तिनका ... कौवा लड्डू खायेगा !!

राम चन्द्र कह गए सिया से ... ऐसा कलयुग आएगा ...
हंस चुगेगा दाना तिनका ... कौवा लड्डू खायेगा !!

Tuesday, June 7, 2011

जनता , जनार्दन और जूता !!

जनार्दन पर जूता

नई दिल्ली में सोमवार, 6 जून को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान अपने को पत्रकार बताने वाले एक शख्स ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी को जूता मारने की कोशिश की। हालांकि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Monday, June 6, 2011

१५३ दिन का अजीब संजोग या अभिशाप !!??

२२ अप्रैल २०११ को ग्वालियर के किले में बने गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ साहिब के परिसर में रखे इस बोर्ड पर अचानक ही नज़र गई ... पता नहीं क्यों पर शायद आज के दिन के लिए ही मैंने इस फोटो को लिया था ... मैं आतंकवाद का समर्थन नहीं कर रहा हूँ ... पर किसी की भी धार्मिक आस्थाओ पर हमला कभी भी नहीं होना चाहिए ! जब जब ऐसा हुआ है ... उस के परिणाम हमेशा ही बहुत भयानक रहे है !

Thursday, May 26, 2011

हम किसी से कम नहीं

नई दिल्ली में दूरदर्शन के 10वें वार्षिक अवार्ड समारोह पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन करते विकलांग कलाकार। अपनी कला से इन लोगों ने साबित कर दिया कि हम भी किसी से कम नहीं हैं।

Wednesday, April 27, 2011

कलमाड़ी पर चप्पल


कलमाड़ी पर चप्पल

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में मंगलवार, 26 अप्रैल को पेशी के लिए जाते समय सुरेश कलमाड़ी पर एक युवक ने चप्पल फेंक दी, जिसे बाद में हिरासत में ले लिया गया। 
 

Monday, April 18, 2011

हौसले को सलाम ...

हौसले को सलाम

मन में जज्बा और हौसला बुलंद हो तो आप बड़ी से बड़ी मुसीबत को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण है मुंह में स्कूल बैग दबाकर पढ़ाई के लिए जाता पंजाब के बठिंडा शहर के परसराम नगर में रहने वाला पोलियोग्रस्त 11 वर्षीय राकेश।

Thursday, April 14, 2011

अद्भुत भारत..

अद्भुत भारत..

यह वाद्य यंत्र शायद ही आपने देखा हो। 11 फीट लंबे बांस से बने इस पारंपरिक असमिया वाद्य यंत्र का नाम पीपा है। डी. गोगोई अब उन कुछ चुनिंदा लोगों में बचे हैं जो इसे बखूबी बजा लेते हैं। पीपा को आगे से सहारा देने के लिए गोगोई के साथ एक बच्चा चलता है। बीहू उत्सव के दौरान पीपा की सुरीली आवाज खूब सुनने को मिलती है।

पवित्र स्नान

बुधवार, 13 अप्रैल को राजधानी दिल्ली सहित देश के कई भागों में बैसाखी की धूम रही। इस अवसर पर नई दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंग्ला साहिब के पवित्र सरोवर में अपने बच्चे को स्नान कराती श्रद्धालु मां।

Wednesday, April 13, 2011

जालियाँवाला के शहीदों को श्रद्धांजलि

आज १३ अप्रैल है ... यु तो हम में से काफी लोगो की ज़िन्दगी में इस दिन का कोई न कोई ख़ास महत्व जरूर होगा ... किसी का जन्मदिन या फिर किसी की शादी की वर्षगाँठ ... कुछ भी हो सकता है ... खैर जो भी हो ... आप आज उस खास पल को याद जरूर कीजियेगा जिस पल ने आप की ज़िन्दगी को ऐसे हजारो खुशनुमा पल दिए !

बस एक छोटी सी गुज़ारिश है ... साथ साथ याद कीजियेगा उन हजारो बेगुनाह लोगो को जिन को आज के ही दिन गोलियों से भुन दिया गया सिर्फ इस लिए क्यों की वो अपने अधिकारों की बात कर रहे थे ... आज़ादी की बात कर रहे थे ... जी हाँ ... आप की रोज़मर्रा की इस आपाधापी भरी ज़िन्दगी  में से मैं कुछ पल मांग रहा हूँ ... जलियाँवाला बाग़ के अमर शहीदों के लिए ... जिन को आजतक हमारी सरकार ने शहीद का दर्जा भी नहीं दिया जब कि देश को आजाद हुए भी अब ६४ साल हो जायेंगे !!!

शहादत के निशान

13 अप्रैल, 1919। इतिहास में दर्ज वो तारीख, जो ब्रिटिश हुकूमत के अत्याचारों की दर्दनाक कहानी बयां करती है। 92 साल पहले अमृतसर के इसी जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने यहां जुटे करीब दो हजार हिंदुस्तानियों को गोलियों से भुनवा दिया। बाग में बना यह स्मारक आज भी उन शहीदों की शहादत की याद दिलाता है, जिसकी दीवारों पर आज भी गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं।
शहीद स्मारक

जलियाँवाला बाग़ के सभी अमर शहीदों को हमारा शत शत नमन !!

जय हिंद !!