Total Pageviews

65643

Followers

Monday, September 26, 2011

भीख मिली ऐसी

मुंबई में रविवार, 25 सितंबर का दिन अमेरिकी सेलेब्रिटी पेरिस हिल्टन के लिए भले ही आम रहा हो, लेकिन इस भिखारिन के लिए खास हो गया। हिल्टन ने राह चलते इसे 100 डॉलर [करीब पांच हजार रुपये] थमा दिए। हालांकि डॉलर को देखकर उसे समझ नहीं आ रहा कि वह इसका क्या करे। सबसे बड़ी समस्या डॉलर को रुपये में भुनाने की। वैसे भी पैसे का मजा तो तभी है, जब उससे पेट भरे। आखिर पापी पेट का सवाल जो ठहरा।

No comments:

Post a Comment