यह वाद्य यंत्र शायद ही आपने देखा हो। 11 फीट लंबे बांस से बने इस पारंपरिक असमिया वाद्य यंत्र का नाम पीपा है। डी. गोगोई अब उन कुछ चुनिंदा लोगों में बचे हैं जो इसे बखूबी बजा लेते हैं। पीपा को आगे से सहारा देने के लिए गोगोई के साथ एक बच्चा चलता है। बीहू उत्सव के दौरान पीपा की सुरीली आवाज खूब सुनने को मिलती है।
पवित्र स्नान
बुधवार, 13 अप्रैल को राजधानी दिल्ली सहित देश के कई भागों में बैसाखी की धूम रही। इस अवसर पर नई दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंग्ला साहिब के पवित्र सरोवर में अपने बच्चे को स्नान कराती श्रद्धालु मां।
सुंदर!
ReplyDelete