Total Pageviews

Followers

Sunday, November 6, 2011

अनशन

हटे अफस्पा

नई दिल्ली में शनिवार, 5 नवंबर को जंतर-मंतर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून [अफस्पा] हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मणिपुर से इस कानून को हटाने की मांग कर रही कवयित्री इरोम चानू शर्मिला की भूख हड़ताल के शनिवार को 11 साल पूरे हो गए।

अनशन

85 वर्षीय पत्‍‌नी चमनी देवी के साथ पेंशन की मांग को लेकर रांची स्थित राजभवन के पास शनिवार, 5 नवंबर को आमरण अनशन पर बैठे 98 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छेदी राम।

..जरा आंख में भर लो पानी

हमारे सिस्टम में इंसाफ कैसे मिलता है, ये तस्वीर इसकी दर्दनाक बानगी है। अलीगढ़ के हरदुआगंज विद्युत परियोजना के कर्मचारी सोनपाल दो साल तक पेंशन व अन्य भुगतान के लिए चक्कर काटते स्वर्ग सिधार गए। फिर उनकी पुत्रवधू बीना देवी सालभर दौड़ती रहीं। आखिरकार तीन दिन पहले आत्मदाह की घोषणा के साथ वो अनशन पर बैठ गईं। फिर भी, इंसाफ की कहीं कोई उम्मीद न दिखी तो शनिवार को जहर खा लिया। है कोई और, जिसे इंसाफ चाहिए? छाया: गौरीशंकर शर्मा

2 comments:

  1. सोनपाल की कहानी दर्दनाक़ है। उनके बच्चे कहाँ हैं, कैसे हैं? क्या कोई व्यक्ति/संस्था उनकी सहायता के लिये आगे आये हैं?

    ReplyDelete
  2. कौन आएगा साहब ... सोनपाल की मदद कौन करेगा ... क्या फायेदा होगा ... खबर भी तो नहीं बनेगी इसकी ...

    ReplyDelete