Total Pageviews

65643

Followers

Sunday, December 13, 2015

संसद हमले की १४वीं बरसी

आज १३ दिसम्बर है ... आज संसद हमले की १४वीं बरसी है. आज ही के दिन साल 2001 में आतंकियों ने संसद पर हमला किया था. इस हमले में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था. जबकि दिल्ली पुलिस के छे जवानों सहित 9 लोग शहीद हुए थे. जब आतंकियों ने हमला किया तब संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था.

सभी शहीदों को हमारा शत शत नमन।

No comments:

Post a Comment