Total Pageviews

Followers

Monday, December 31, 2012

गूगल की ओर से 'उसे' दी गई श्रद्धांजलि ...

गूगल की ओर से 'उसे' दी गई श्रद्धांजलि ...

2 comments:



  1. जब समूह की चेतना राष्ट्रीय चेतना ,जन चेतना बन जाती है तब उन निजामों और सरकारों को जागना पड़ता है जो पुलिस का इस्तेमाल वेतन के अलावा मिलने वाली विशेष सुविधा ,Perks की तरह

    करती

    आई हैं . .उनकी गति और नियति वही होती है जो इस समय दिल्ली दरबार की है .

    सरकार इतना डरी हुई थी निर्भया के जीर्ण शीर्ण निष्प्राण शरीर को दिल्ली लाना ही नहीं चाहती थी पडोसी राज्यों को खंगाला गया कहीं से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया न मिली ,इस दरमियान शाम

    पांच बजे से रात दस बजे तक निष्प्राण शरीर सिंगापुर हवाई अड्डे पर बना रहा .जबकि एयर इंडिया के विशेष विमान AI Flight 380 A को प्राथमिकता के आधार पर उड़ने की अनुमति काफी पहले

    मिल

    चुकी थी .एक ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी दिल्ली का कोई ज़िक्र नहीं था ,संभावना तलाशी जा रही थी कलकत्ता /लखनऊ अन्यत्र विमान को हांक के ले जाने की .

    (Body kept waiting 3 hrs in S'pore as govt wanted to avoid chaos in Delhi ./MumbaiMirror/Monday,December 31,2012)

    सरकार शव को दिल्ली लाना ही नहीं चाहती थी .हौसला ही नहीं था .

    निर्भया के माँ बाप अन्यत्र जाने को राजी न हुए .

    निर्भया अकेली नहीं है प्रतीक है आधी आबादी की ताकत की अब .

    ReplyDelete
  2. लोक अपनी सत्ता को पहचानेगा .व्यर्थ न जायेगी यह शहादत यह जंग जीवन की मौत के संग ,मौत के निजाम के संग .श्रृद्धांजलि निर्भया .

    ReplyDelete