Total Pageviews

Followers

Monday, November 25, 2013

Saturday, November 16, 2013

सचिन तुम्हें सलाम !!

अपनी जन्मभूमि को .... अपनी कर्मभूमि को ... अपनी रणभूमि को ... अपना आखिरी प्रणाम करते ... महायोद्धा ... महानायक ... 
सचिन रमेश तेंदुलकर |

सचिन तुम्हें सलाम !!

Thursday, October 24, 2013

अलविदा मन्ना दा

प्रबोध चन्द्र डे - लोकप्रिय नाम मन्ना डे (1 मई 1919 - 24 अक्टूबर 2013)

Wednesday, September 18, 2013

Sunday, July 21, 2013

टांगा हुआ चाँद ...

लो टांग दिया है चाँद ... ठीक तुम्हारी बालकनी के सामने ... अब न कहना कि हमारे इश्क़ मे अब वो बात नहीं रही !! 
 
 — बेहद थका हुआ हूँ ... अरे भई चाँद टांगना कोई बच्चों का खेल नहीं !!

Tuesday, February 12, 2013

जन्मदिन मुबारक प्राण साहब

जन्मदिन मुबारक प्राण साहब !
वो आवाज़ का जादू या गर्मी हो लहजे की
वो अन्दाज़ निराला हो या चमक हो चेहरे की
हम किसको करेँ याद और किसको भुलाएँ
तुम्हेँ देखते हैँ जितना , उतना तुम्हेँ चाहेँ
हर बात तुम्हारी यूँ औरोँ से है जुदा
जैसे फ़लक पे चाँद सितारोँ से है जुदा
हैँ आज भी दुनिया मेँ फ़नकार बहुत अच्छे
आगे तुम्हारे लगते हैँ लेकिन सभी बच्चे
आज बस जिस्म के चर्चे हैँ जान नहीँ है
सब कुछ है सिनेमा मेँ मगर 'प्राण' नहीँ है
यूँ ही सदा हँसते रहो न तुम्हेँ हो कभी ग़म
है दुआ हमारे बीच रहो ऐसे ही तुम हर दम

-आयुष 'चराग़
'

Friday, February 8, 2013

जगजीत सिंह साहब की जयंती पर गूगल की श्रधांजलि

ग़ज़ल सम्राट स्व ॰ जगजीत सिंह साहब की जयंती पर गूगल की विशेष श्रधांजलि


Thursday, January 17, 2013

मेरा बुलबुल सो रहा है ... शोर ओ गुल न मचा

एक ट्रक के पीछे क्या गजब का लिखा हुआ था:
हॉर्न धीरे से बजायें;
क्योंकि
.
..
...
"हमारा देश सो रहा है"।

Saturday, January 12, 2013

Friday, January 11, 2013

४७ वीं पुण्यतिथि पर विशेष

४७ वीं पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व ॰ श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को शत शत नमन !

Tuesday, January 1, 2013

बस ... अब और नहीं ...

आखिर कब तक हम सिर्फ मूक दर्शक बने रहेंगे ... बहुत हुआ ... जागो भारत जागो !!