Total Pageviews

65694

Followers

Tuesday, November 8, 2011

नहीं रहे फेजर

नहीं रहे फेजर

यह तस्वीर मुक्केबाज जो फ्रेजर की है, जिन्हें महान मुक्केबाज मुहम्मद अली का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना गया। दो बार हैवीवेट खिताब जीतने वाले फ्रेजर का सोमवार, 7 नवंबर को देर रात निधन हो गया। 67 वर्षीय फ्रेजर लिवर कैंसर से जूझ रहे थे।

मुक्केबाजी

मैच ऑफ द सेंचुरी नाम से मशहूर मुकाबले में यह जो फ्रेजर [बाएं] का वह मुक्का है जिसने रिंग में पहली बार मुहम्मद अली को धूल चटाई थी। 8 मार्च, 1971 को हुए इस मुकाबले को लोग आज भी याद करते हैं। यहां दोनों ही मुक्केबाज पूरी तरह से टूट चुके थे, लेकिन हार मानने को कोई भी तैयार नहीं था।

1 comment: